Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की चौतरफा निंदा हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर मामले में ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि "प्रधानमंत्री जी, मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है. मुद्दा ये है कि मणिपुर की महिलाएं अपार पीड़ा और यातना झेल रही हैं. उनका कहना है कि राज्य में जारी हिंसा को तुरंत रोकिए.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर हिंसा पर संसद के अंदर पीएम के बयान की मांग करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है और पीएम चुप बैठे हैं.
आपको बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested 4 accused) है. ये आरोपी मणिपुर के कांगपोकपी (Kangpokpi) जिले में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल थे. पुलिस ने गुरुवार को सबसे पहले हुइरेम हेरादाश सिंह (Huirem Herdash Singh) को गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो में हुइरेम भीड़ को कंट्रोल करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बाकि 3 आरोपी जो गिरफ्तार हुए हैं उनकी पहचान नहीं हो पाई है.