Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल शहर (Imphal, Manipur) में शुक्रवार को रातभर सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच हुई झड़पों (Clash between security forces and mob) में दो लोग घायल हो गए. भीड़ ने इंफाल में बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के घर जलाने की भी कोशिश की. जानकारी के मुताबिक- मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले के कंगवई से पूरी रात गोलीबारी होने की सूचना है.
ये भी पढ़ें : Manipur Violence: NPP का BJP को अल्टीमेटम, 'मणिपुर में हिंसा नहीं रुकी तो तोड़ लेंगे गठबंधन'
इंफाल शहर में दंगाइयों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए सेना, असम राइफल्स और मणिपुर द्रुत कार्य बल (आरएएफ) ने इंफाल में आधी रात तक संयुक्त मार्च निकाला. लगभग 1000 लोगों की भीड़ ने इमारतों में आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाईं.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को देर रात केंद्रीय मंत्री आर के रंजन सिंह के घर पर हमला हुआ और घर को जलाने की कोशिश की गईं. सुरक्षा गार्ड और दमकलकर्मी भीड़ द्वारा आगजनी के कई प्रयास नाकाम करने में सफल रहे
गौरतलब है कि एक महीने पहले मणिपुर के मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मणिपुर सरकार ने राज्य में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए 11 जिलों में कर्फ्यू लगाने के साथ इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है.