गोरखपुर के एक होटल में हुई कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta case) की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. तिहाड़ जेल में बंद मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण (Inspector Jagat Narayan) सिंह के लखनऊ स्थित मकान पर LDA का बुलडोजर चला है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जगत नारायण सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए 3 मंजिल मकान बनवाया था. जिसको लेकर LDA ने कई बार नोटिस भी भेजा. जब कोई जवाब नहीं मिला तो बुलडोजर (bulldozer) से मकान को ढहा दिया गया.
UP News: एसडीएम की पिटाई कर्मचारी की मौत, हंगामे के बाद डीएम ने लिया एक्शन
बता दें कि बीते साल गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. कारोबारी मनीष अपने अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए थे. आरोप है कि चेकिंग के नाम पर घुसी पुलिस ने विवाद के बाद मनीष को इतनी बुरी पीटा कि उनकी मौत हो गई. इस मामले में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए थे