दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तिहाड़ जेल (tihar jail) में बंद है. इस बार सिसोदिया की होली जेल में ही बीत रही है. जेल में होली के अवसर पर स्पेशल फूड (special food) खाने को मिलेगा, जो सभी कैदियों के लिए होता है. कैदियों को हलवा पूरी और पनीर दिया जाएगा. रात को सोने के लिए जेल प्रशासन ने उन्हें कपड़ों के अलावा तीन नए कंबल और एक नई बेडशीट दी है.
Manish Sisodia की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल ने नहीं खेली होली
मनीष सिसोदिया तिहाड़ के जेल नंबर एक में रह रहे हैं. सोमवार को अदालत से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उन्हें जेल नंबर एक में लाया गया. उन्हें वार्ड नंबर 9 में रखा गया है. वह अपनी सेल में अकेले हैं. सिसोदिया जिस जेल में हैं वहां कई खूंखार कैदी भी हैं, हालांकि वो अपने सेल में अकेले हैं. उनके सेल में कोई विशेष सुविधा नहीं है. अन्य कैदियों को जो सुविधाएं मिलती है वहीं सुविधा उन्हें भी दी गई है. सेल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है.