मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार को कहा कि वह समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 26 जनवरी को मुंबई में आजाद मैदान या शिवाजी पार्क मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. उन्होंने अपने नेतृत्व वाले मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रमुख स्थल अंतरवाली सरती गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मराठा समुदाय के सदस्य 20 जनवरी को अंतरवाली सरती गांव (जालना जिले में) से मुंबई के लिए निकलेंगे, वे कुछ यात्रा पैदल करेंगे और बाकी यात्रा वाहनों के जरिए की जाएगी। हमारा लक्ष्य 26 जनवरी तक मुंबई पहुंचने का है.’’
जरांगे ने कहा, ''मैं 20 जनवरी को अंतरवाली सरती गांव से पैदल यात्रा शुरू करूंगा." उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में आगामी आंदोलन की योजना साझा की. जरांगे ने कहा, "आंदोलनकारी 20 जनवरी को सुबह 9 बजे अंतरवाली सरती से यात्रा शुरू होंगे.
वे हर दिन दोपहर तक पैदल चलेंगे, बाद में वे वाहनों में सवार होंगे और रात्रि विश्राम के लिए अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ेंगे" मराठा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
Road Accident: तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत...ऐसे हुआ हादसा