जम्मू-कश्मीर के डोडा के भद्रवाह क्षेत्र के कुछ घरों में आग लगने का समाचार है.
डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि, "सुबह करीब 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली कि कुछ घरों में आग लगी है...दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है."
बताया गया कि, "अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग में 8 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है."
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.
चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने के बाद वो काफी डर गए थे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे थे.
Earthquake: उत्तराखंड के उस हिस्से में आया भूकंप जहां फंसे है 40 मजदूर