Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की भनक सुनाई देने लगी है. यहां शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र ( naxalite affected district) दांतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक निजी बस में आग (naxalites set a passenger bus on fire) लगा दी. इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारसूर और पल्ली मार्ग पर शनिवार सुबह 9:30 बजे करीब 25 संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में आग लगा दी.
Amit Shah: हिंसा की वजह से अमित शाह की सासाराम रैली रद्द, BJP बोली- CM नीतीश से नहीं संभल रहा राज्य
वहीं इससे पहले शुक्रवार को यहां सुरक्षाबल ने बारूदी सुरंग लगाने के आरोपी दो नक्सलियों को गिरफ्तार (two maoists arrested) किया था. पुलिस ने इनसे पांच किलोग्राम का टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक तार, बैटरी और स्विच भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों नक्सली माओवादी संगठन में बारूदी सुरंग (spreading gunpowder) टीम के सदस्य हैं.