Maratha Reservation: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर हिंसा और विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने (Eknath Shinde) बुधवार को सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद सीएम शिंदे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मौजूद सभी दलों की राय मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर थी.
सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें जारांगे पाटिल - सीएम
उन्होंने कहा, 'मैं मनोज जारांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें. यह विरोध एक नई दिशा लेने लगा है. आम लोगों को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए. मैं सभी से शांति बनाए रखने और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं.'
रिटायर जजों की एक कमेटी बनाई गई
एकनाथ शिंदे ने कहा, 'तीन रिटायर जजों की एक कमेटी बनाई गई है. पिछड़ा वर्ग आयोग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. जल्द ही मराठा समाज को न्याय देने के लिए फैसले लिए जाएंगे. समय देने की जरूरत है और मराठा समाज को भी धैर्य रखना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सीएम योगी अयोध्या में करेंगे अगली कैबिनेट मीटिंग, तारीखों का ऐलान जल्द