बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) पर एक यात्री बस (Bus) में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस पर सवार यात्री, ड्राइवर और खलासी किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phoghat: सेक्स उत्तेजना या मारने के लिए? सोनाली फोगाट को क्यों दिया गया था मेथामफेटामाइन ड्रग ?
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी यह बस हाजीपुर (Hazipur) की तरफ से आ रही थी. यह बस जैसे ही गांधी सेतु पर पहुंची उसमें आग लग गई. बस में आग लगते ही लोग चिल्लाने लगे. इसके बाद ड्राइवर ने बस को पुल पर एक तरफ रोक दिया और फिर लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बस में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: छिंदवाड़ा में सड़क पर अचानक गुलाटियां खाने लगी कार, वीडियो हुआ वायरल
उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. जब तक बस में लगी आग पर काबू पाया गया, गांधी सेतु पर भयंकर जाम लग गया.