दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Nodia) में शुक्रवार को आग लगने की बड़ी घटना हो गई. यहां प्लास्टिक के ट्रे बनाने वाली एक फैक्ट्री (Plastic Factory) में आग गई. आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही धुएं का गुबार उठता देखा जाने लगा. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर फंसे करीब 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
दमकल विभाग की 18 टीमें मौके पर मौजूद
नोएडा के सेक्टर-3 में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 टीमें मौके पर पहुंची. आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने 10 और टीमों को मौके पर बुला लिया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कार्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन फिलहाल पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के इलाकों में आग ना फैले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. फैक्ट्री में प्लास्टिक के ट्रे, थाली, पैकेजिंग के सामान बनते थे. साथ ही गाड़ियों की बैरिंग, प्लास्टिक टूल्स बनते थे. दमकल विभाग के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग में कितने कीमत का सामान जलकर राख हुआ है, इसका अभी आंकलन नहीं हुआ है.