Visakhapatnam Fire: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में भीषण आग लगने की खबर है. शुक्रवार को यहां की एक निजी फार्मास्युटिकल लैब (Private Pharmaceutical Lab) में रिएक्टर फटने (Reactor Explode) से भयंकर आग लग गई. आग की घटना विशाखापत्तनम के अनाकापल्ली इलाके (Anakapalli Locality) में स्थित अचुतपुरम औद्योगिक विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की लैब में हुई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ आग लगने के बाद धुआं उठता देखा जा रहा है. फायर ब्रिगेड कर्मी उसे बुझाने में जुटे हैं. आग लगने की इस घटना में करीब 7 लोगों के झुलसने की खबर है. हालांकि खबर लिखे जाने पर मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन भीषण आग का धुआं कई किमी तक देखा जा रहा है.
हालांकि रिएक्टर (Reactor Explode) में विस्फोट किस वजह से हुआ ये साफ नहीं हो पाया है, ये जांच के बाद ही साफ होगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी में लोग काम कर रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और चारों तरफ तेजी से आग फैल गई. लोगों ने दूर-दूर से आग के धुएं को फैलते देखा.
यहां भी क्लिक करें: Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में आफत बनी मूसलाधार बारिश, पिछले दो दिन में 9 लोगों की मौत
लैब में आग लगने की सूचना मिलने ही मौक पर पुलिस की टीमें और दमकल की गाड़ियां रवाना हुई. आग का रूप इतना ज्यादा विकराल था कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अग्निशमन कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में एक निजी फार्मास्युटिकल लैब (Private Pharmaceutical Lab) में शुक्रवार को रिएक्टर फटने (Reactor Explode) से भीषण आग लग गई. इस आग में कम से कम 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. लैब में लगी आग के बाद इसका धुआं इलाके में कई किलोमीटर तक फैल गया है. हालांकि रिएक्टर में विस्फोट (Explode) होने की वजह का अभी नहीं पता चल सका है. लैब में लगी आग को बुझाने का ऑपरेशन जारी है. फिलहाल इस घटना में किसी की मौत होने की खबर नहीं है.