Kolkata Airport Fire: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर है. कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में बुधवार की रात करीब 9.30 बजे आग लग गई. इसके बाद वहां से सारे पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया है. एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लगी है.
यहां भी क्लिक करें: WB Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में नॉमिनेशन को लेकर नहीं रुक रही हिंसा, TMC कार्यकर्ताओं ने फेंके बम
घटना के बाद आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. आनन फानन में फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) के चेक इन काउंटर में यह आग लगी है. जब यह आगजनी की घटना हुई थी तब वहां काफी संख्या में मौजूद थे. चेक इन काउंटर में अचानक से आग लगने से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है. यात्रियों को आग से दूर हटाया गया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subash Chandra Bose International Airport) के अंदर आग लगने की घटना के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आग लगने के बाद हवाई यात्रा प्रभावित होगी. कई उड़नों में अब देरी हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.