दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम ( Gurugram) में सोमवार को 200 से अधिक झुग्गियों(Slum) में भीषण आग(Fire) लग गई. सेक्टर 49 के घसौला में ये स्लम एरिया था. आग की वजह से कई सिलेंडरों (Cylender) में भयानक विस्फोट हुई. दर्जन भर लोग इस अग्निकांड में झुलस गए. सैकडों लोग आग की वजह से बेघर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Joshimath Sinking: इस कदम से धंसते जोशीमठ को बचा लेगी धामी सरकार...
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है झुग्गियों में रखे छोटे-छोटे सिलेंडरों की वजह से आग ने इतना विकराल रूप लिया. फायर ब्रिगेड की टीम के आग बुझाने की
कोशिश शुरू होने करने तक 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गई.
ये भी पढ़ें-Pravasi Bharatiya Divas: प्रवासियों को पीएम मोदी ने बताया दूत, विदेशों में भारतीयों के योगदान को सराहा