Dal Lake: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की मशहूर डल झील के हाउसबोट में अचानक आग लग गई है. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि आसपास के 5 हाउसबोट भी इसके चपेट में आ गए. फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है.
लेकिन आग लगने की वजह से सभी पांच हाउसबोट जलकर खाक हो गए. यह आग डल झील के घाट नंबर 9 पर लगी. पानी के बीच मौजूद इन हाउसबोट में आग का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाउस बोट धू-धू कर जल रहे हैं.
West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में दो होटलों में लगी भीषण आग, ऊंची लपटें देख मची अफरा तफरी
डल लेक के अग्निशमन सेवा के स्टेशन हाउस अधिकारी फारूक अहमद के मुताबिक " सुबह 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली...5 हाउसबोट जल गई हैं...आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है...आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है"