Chhattisgarh Fire: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) से आग लगने की दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कॉमर्शियल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) में भीषण आग लग (Massive Fire) गई है. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. इस भीषण आग में तीन लोगों की मौत की खबर है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी, कि लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला. चारों तरफ फैली आग से बचने के लिए लोगों ने फ़र्स्ट फ्लोर से कूदकर अपनी जान बचाई. इस आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया है. दमकल की एक दर्जन गाड़ियों के जरिये दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि घटना कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में निगम का शॉपिंग कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. जानकारी के मुताबिक कॉम्प्लेक्स में जब लोग खरीदारी और कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी अचानक दोपहर में उस कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh bus accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पुल से टकराई बस, कई घायल
फिलहाल आग कैसे लगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन आग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रहा है. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग में करोड़ों का नुकसान आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की अधिकारिक बयान नहीं आया है. इस आग ने एक बार फिर बड़े कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा मापदंडों की पोल खोल कर रख दी है.