पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) के पोड़ा मंगलाहाट इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद रही. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग की चपेट में अभी तक 800 से 1000 दुकानें आने की जानकारी मिल रही है. लेकिन व्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद हैं.
आग इतनी भीषण थी कि इसने देखते ही देखते बड़े इलाके को अपने गिरफ्त में ले लिया. आग क्यों लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. हावड़ा के डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष के मुताबिक हमने सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी को रवाना कर दिया था.
अभी 18 दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं. अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. अभी आग लगने का कारण नहीं बता सकते हैं, जल्द ही इसका पता लग जाएगा.
बताया जा रहा है कि आग करीब एक बजे के आस पास लगी और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. एक स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक आग पता नहीं कैसे लगी? मेरे दोस्त ने इसकी जानकारी दी थी. हम जब बाहर आए तब हमें पता चला. यह करीब देर रात 1:00-1:20 के करीब लगी होगी. बाज़ार में कपड़े, बच्चों का सामान आदि चीज़ें बिकती हैं. ये जलकर खाक हो गए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को NIA ने किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन ISIS से संबंध का आरोप