नागालैंड (Nagaland) के दीमापुर (dimapur) में चट्टान खिसकने (Landslide) का खौफनाक मंजर सामने आया है. इसमें एक पत्थर हाइवे से गुजर रही कार पर गिर गई इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हादसा ओल्ड चुमुकेदिमा से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 29 पर हुई है इस दौरान तेज बारिश हो रही थी. कार सवार शख्स सामने खड़ी कारों की वीडियो बना रहा था इस दौरान सामने की कार के पास पहाड़ से टूटकर एक बड़ा पत्थर गिरा. पत्थर ऊपर से गिरा थी इसलिए इसमें गति थी और वो कुचलते हुए कार को चला गया. ये हादसे इतना जबरदस्त था कि चट्टान की चपेट में आई तीन कारें मलबे में तब्दील हो गयी
Cheating from Iraqi couple: इलाज कराने भारत आया था इराकी कपल, 7 लाख की ठगी का हुआ शिकार
हादसे से दौरान एक शख्स कार में फंस गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला