Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश (Rain) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश (heavy rain in Delhi NCR) के कारण कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. राजधानी दिल्ली (delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurgram) में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. यहां दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (Delhi-Gurugram Expressway) पर चार फीट तक पानी भर गया. जिससे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) जैसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. यहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. बारिश से हालात इतने खराब थे कि यहां 5 किमी तक लंबा जाम लग गया.
ये भी पढ़ें : Chandigarh University MMS Case में बड़ा खुलासा, सेना का जवान आरोपी लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल
कई जगहों पर दुपहिया और चार पहिया वाहन पानी में रेंगते दिखाई दिए, वहीं कई वाहन सड़कों पर पानी में खराब हो गए, लोग उन्हें धक्का मारते हुए दिखाई दिए. वहीं परेशान लोग कमर भर पानी को पार करते हुए दिखाई दिए. उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के इलाकों में अभी दो-तीन दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, और छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.