दिल्ली (Delhi) में आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के बाद से लोगों को भारी जाम का (Traffic Jam) सामना करना पड़ रहा है. बुधवार शाम को दिल्ली से नोएडा(Noida) आने जाने वाले लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ा. यहां शाम को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दिल्ली जाने वाले रूट की बात करें तो दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से लेकर नोएडा महामाया फ्लाईओवर तक भीषण जाम लगा है.
ये भी पढ़ें-Patna BSSC Paper Leak Protest: BSSC छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
करीब 5 किलोमीटर लंबे जाम में गाड़िया रेंगती हुई दिखीं. दिलचस्प बात है कि इस बीच कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी यहां नहीं दिखा. बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण के कारण 1 जनवरी से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते इस रूट पर जाने वाला ट्रैफिक नोएडा 14-ए-चिल्ला बॉर्डर की तरफ डायवर्ट हुआ है. जिससे चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है.वहीं डीएनडी से अभी भी बड़ी संख्या में गाड़िया बारापुला और आश्रम की तरफ जा रही हैं. जिसके चलते वहां भी ट्रैफिक से लोग जूझने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें-Bangalore Airport Security Checking : सिक्योरिटी जांच के लिए उतरवाए महिला के कपड़े, ट्वीट से मची खलबली