मथुरा(Mathura) के बरसाने के प्रसिद्द राधा रानी मंदिर (Radha Rani Temple)में अब ड्रेस कोड (dress code)लागू हो गया है. मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
फिलहाल मंदिर प्रबंधन (temple management)ने चेतावनी का बोर्ड मंदिर के बाहर लगा दिया है और एक हफ्ते बाद इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. पिछले कुछ समय से मथुरा के तमाम मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अब राधा रानी मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के बाहर बोर्ड लगा दिया है- जिस पर लिखा है - महिला हो या पुरूष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही आएं. छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, मिनी स्कर्ट, बरमूडा, नाइट सूट या कटी फटी जींस पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग दें.
ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर के 4 जगहों पर NIA की छापेमारी, आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले में एक्शन
बरसाने का राधा रानी मंदिर भारत वर्ष के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है हर साल यहां करोड़ों की संख्या में लोग राधा रानी के दर्शन को आते हैं.
यह पहला मौका नहीं है, जब बरसाने के किसी मंदिर की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
इससे पहले बरसाने के राधा दामोदर मंदिर (damodar temple)में भी अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा था.