Mathura News: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि-शाही ईदगाह ( Janmabhoomi-Shahi Idgah) परिसर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa) करने का ऐलान किया है. साथ ही लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित करने का ऐलान किया है. जिसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह के आसपास के इलाकों में सिक्योरिटी (Tight Security) बढ़ा दी गई है. करीब 1500 पुलिसकर्मी और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. और पूरे इलाके में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर बैन, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर फैसला
दरअसल, हिन्दू महासभा इस परिसर में प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर का गर्भगृह होने का दावा करती है, और 6 दिसंबर को परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कही थी. हालांकि, एसएसपी का कहना है, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. धारा 144 लागू की गई है, और किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.