UP News: क्या उत्तर प्रदेश के मथुरा (mathura) में चूहे (rat) भी गांजा खाते हैं? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मथूरा पुलिस का कहना है कि शेरगढ़ और हाईवे (Shergarh and Highway Police Station) में पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को थाने के मालखाने में चूहे खा गए हैं. है न हैरान कर देने वाली रिपोर्ट? गांजे को चूहों द्वारा खा जाने की यह बात पुलिस ने बाकायदा अपनी रिपोर्ट में कोर्ट (court) से कही है. इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों के सिर चकरा गए, अब चूहों के गांजा खाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है.
अब कोर्ट ने पुलिस को 26 नवंबर तक इस मामले में सबूत पेश करने के लिए कहा है और चूहों की समस्या से निपटने के लिए आदेश दिए हैं. कोर्ट ने SSP को चूहों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने को कहा.
यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: जापानी फैंस ने जीता दिल, जर्मनी पर एतिहासिक जीत के बाद साफ किया स्टेडियम
बता दें मथूरा के शेरगढ़ थाने में 386 किलो और हाईवे थाना पुलिस ने 195 किलो गांजा कुछ अपराधियों के साथ पकड़ा था. इस गांजे को थाने के मालखाने में जमा करा दिया गया था. जब कोर्ट ने गांजे की पूरी खेप को सील मुहर के साथ पेश करने के लिए कहा तो पुलिस का जवाब चौंकाने वाला था. पुलिस ने कहा कि सारा गांजा चूहे खा गए, कोर्ट में पेश करना संभव नहीं है. कहा जा रहा है कि इस गांजे की कीमत 60 लाख रुपये थी.
यह भी पढ़ें: America: अब बेहद हाइटेक हो गए चोर-डकैत! उबर कैब से बैंक लूटने गया आरोपी