Mathura: यूपी के वृंदावन में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) से करीब 150 मीटर दूर एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थाल पर राहत और बचाव का काम अभी जारी है. इस हादसे में अभी कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मंगलवार को शाम करीब 5:45 बजे हुई जब अचानक बारिश के कारण जर्जर छज्जा गिर गया.