Delhi MCD Election Result 2022 : जीत का ये जश्न आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय का है और हो भी क्यों ना आखिर AAP ब्रिगेड ने पहली बार MCD चुनाव के दंगल में बाजी जो मारी है. MCD चुनाव के नतीजों में बहुमत मिलते ही कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे, इस दौरान वो पूरे उत्साह के साथ जीत की इस खुशी में डांस (Dance) करते और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. पार्टी कार्यालय को नीले-पीले गुब्बारों से सजाया गया था और बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) पर इस दौरान देशभक्ति के गीतों ने समा बांधा हुआ था.
कार्यकर्ता पार्टी नेताओं (Party Leaders) का भी गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे तो कुछ कार्यकर्ताओं ने खुशी में विधायकों को ही कंधे पर उठा लिया. इस दौरान AAP दफ्तर में नए पोस्टर लगाए गए जिसमें लिखा था- 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'.