Meerut News: मेरठ में कांवडियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच कांवड़ियों की मौत (death of five kanwariyas) हो गयी. दरअसल, शनिवार को मेरठ जिले के भावनपुर थाना इलाके में हाईटेंशन तार (high tension wire) की चपेट में दस कांवड़ी आये. जिन्हें तुरन्त अस्पताल (hospital) रेफर किया गया, इलाज के दौरान पांच कांवड़ियों की मौत हो गयी और पांच कांवड़ियों की हालात नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : Delhi Flood: दिल्ली में 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत, फुटबॉल खेलने निकले थे घर से
इस हादसे से हड़कप मच गया. गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. इस हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.
अधिकारी के बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब सवा आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर साउंड सिस्टम रखकर कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे थे, लेकिन साउंड सिस्टम गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 10 लोग करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.