दिल्ली से सटे मेरठ (Meerut) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले नाले में मिली युवती की सिरकटी लाश की पहचान हो गई है. धड़ की पहचान होने के बाद नाले से सिर भी बरामद कर लिया गया है. लेकिन पूरे मामले में पुलिस ने जो खुलासे किए हैं. वो हैरान करने वाले और रूह कंपा देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बेटी की प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मां-बाप ने खौफनाक तरीके से बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें: CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, कहा- 'स्वागत है'
मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक शालीमार गार्डन (Shalimar Garden) रहने वाली युवती के सिर को धड़ से अलग करने में उसकी मां का भी हाथ था. पुलिस ने बताया कि वारदात की रात जब युवती अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. उसी वक्त परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद युवती के पिता ने उसे जमीन पर पटक दिया. मां ने कसकर उसके हाथ पकड़ लिए और पिता ने छुरे से उसकी गर्दन काट डाली. इसके बाद पिता ने उसके धड़ को लिसाड़ीगेट थाना इलाके के कब्रिस्तान के पास और सिर को ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के एक नाले में फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें: SBI के लॉकर से गायब हुए 11 करोड़ के सिक्के, CBI ने 25 ठिकानों पर ली तलाशी
बताया जा रहा है कि 18 साल की युवती का अपने पड़ोसी के साथ प्रेम-प्रसंग (Affair) चल रहा था. वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन बेटी का ये फैसला परिवार वालों को मंजूर नहीं था. इसलिए परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.