यूपी में बच्चा चोरी का एक और मामला सामने आया है. मथुरा के रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के मामला अभी शांत हुआ था कि मेरठ में बच्चा चोरी का नया मामला सामने आया है.
एक युवक ने नवजात बच्चे को सबके सामने से चुरा लिया
यहां लाला लाजपत राय स्मारक (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज के वार्ड से एक युवक ने नवजात बच्चे को सबके सामने से चुरा लिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रहा है.
ये भी देखें- एंबुलेंस ना मिलने पर गर्भवती पत्नी को हाथ-ठेले पर ले गया अस्पताल, स्टाफ बोला- 3 घंटे बाद आना
पुलिस के मुताबिक, "वार्ड में एक युवक ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए नवजात बच्चे की मां से कहा कि नर्स ने टीका लगाने के लिए बच्चे को लाने को कहा है. महिला ने उस युवक पर भरोसा करके उसे बच्चा दे दिया, लेकिन जब वह एक घंटे बाद भी नहीं लौटा तो उसे संदेह हुआ लेकिन काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला."
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और नवजात बच्चे को सकुशल बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है.