Mehrauli Demolition: दिल्ली के महरौली और लाडो सराय में चल रहे DDA के अतिक्रमण विरोधी अभियान (anti encroachment drive) के बीच एक राहत भरी खबर है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने DDA को अगले निर्देश तक डिमोलिशन ड्राइव रोकने का निर्देश दिया है.
बता दें महरौली में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर BJP नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल (A delegation of BJP leaders) ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की थी. एलजी ने आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण रोधी अभियान फिलहाल रुक जाएगा और निष्पक्ष रूप से एक नया सर्वेक्षण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में मिले तेजस्वी और केजरीवाल, BJP को लेकर बोले- मिलकर देश बचाना है
दरअसल अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. बता दें हाईकोर्ट के आदेश के तहत डीडीए ने अतिक्रमण अभियान चलाया है.