साल 1972 से लगातार जलती अमर जवान ज्योति की ये लौ आज यानी 21 जनवरी 2021 की शाम इतिहास बन गई. पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को शुक्रवार शाम पूरे सैन्य सम्मान के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया गया. इसके लिए बजाप्ता एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण ने की.
उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि दी. फिर एक मशाल के जरिए अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ले जाया गया. इस दौरान मशाल के साथ शानदार परेड का भी आयोजन किया गया था.
बता दें, अमर जवान ज्योति की स्थापना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. यह ज्योति 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की स्मृति में जलाई की थी. गौरतलब है कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों को कब्जे में लिया और बांग्लादेश के 7.5 करोड़ लोगों को आजादी दिलाई थी. इस युद्ध में 3,843 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे.