बेकाबू प्रदूषण (Uncontrollable Pollution) के कारण दिल्ली-NCR हेल्थ इमरजेंसी की दहलीज पर खड़ा है. सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है. यहां प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर (Dangerous level of Pollution) पर पहुंच गया है कि नौबत मिनी लॉकडाउन (Pollution Lockdown) की आ गई है. हवा की जिस गुणवत्ता को 50 पर होना चाहिए था वो अधिकतर इलाकों में 400 के पार है. कई इलाकों में AQI 900 तक पहुंच गया था. इस बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्राथमिक स्कूल बंद करने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं.
दिल्ली-NCR में बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi pollution) को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान ( ग्रैप) की स्टेज -4 तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इसके तहत प्रतिबंध और कड़े हो जाएंगे.
Delhi MCD Election: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
किस पर पाबंदी ?
Delhi Pollution: 450 के ऊपर पहुंचा दिल्ली का AQI, फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर...
किस पर पाबंदी नहीं ?
इसके अलावा राज्य सरकार हालात और खराब होने पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने, गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों और ‘ऑड-ईवन’ के आधार पर वाहनों को चलाने पर फैसला ले सकती है. केंद्र और राज्य सरकार घर से काम करने की इजाजत पर भी फैसला ले सकती हैं.