तमिलनाडु (Tamil Nadu) से ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक कलयुगी मां (Mother) को अरेस्ट किया है, जिसने पैसों के लालच में अपनी नाबालिग बेटी का अपने पुरुष दोस्त (Male Friend) से कई बार रेप (Rape) कराया. वो ये सब अपनी नाबालिग बेटी के एग्स (Eggs) को बेचने के लिए करती रही है. पुलिस ने महिला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला सेलम जिले का है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक जांच अधिकारी ने बताया,"लड़की के साथ रेप और उसके एग्स (Eggs) को बेचने का काम साल 2017 से चल रहा था. उस वक्त लड़की नाबालिग थी. पिछले 4 साल में 8 से ज्यादा बार नाबालिग की कोख का सौदा किया गया. दिल दहला देने वाला मामला सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लड़की से बातचीत कर उसकी काउंसिल शुरू कर दी है."
ये भी पढ़ें-Goa Rape: गोवा में 'बीच' पर ब्रिटिश महिला से रेप की शर्मनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार
20 हजार में बेचते थे ऐग
पीड़ता ने बताया कि उसकी मां और उसके दोस्त को हर बार उसके अंडे बेचने के लिए हॉस्पिटल (Hospital) से 20 हजार रुपये मिलते थे. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. जो हर बार 5 हजार रुपये कमीशन के तौर पर लेती थी. पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की के माता-पिता लगभग 10 साल पहले अलग हो गए थे. लड़की की मां कई साल पहले अपनी बच्ची के साथ पुरुष मित्र के घर पर रह रही थी.
ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य के स्वास्थ सचिव ने बताया कि इस केस की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. अभी तक पोक्सो एक्ट, आधार के दुरुपयोग समेत IPC की कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि सरोगेसी एक्ट 2021 साफ कहता है कि विवाहित महिला ही अपने एग डोनेट कर सकती है. इस कानून के मुताबिक, 21 से 50 साल की वो महिला, जिसका कम से कम 3 साल का एक बच्चा हो, वही एग डोनेट कर सकती है. कोई भी महिला सिर्फ एक बार एग डोनेट कर सकती है.