मिजोरम (Mizoram) के हनहथियाल (Hanahthiyal) जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पत्थर खदान (Stone Quarry) ढह गई. हादसे में 12 मजदूर (Labour) दब गए. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. खबर के मुताबिक अब तक करीब 8 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी भी 4-5 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बाकी बचे लोगों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: UP Crime: पहले मारी गोली, फिर एक हाथ काटा और पति के शव को प्रेमी संग मिलकर दफन कर दिया
हनहथियाल के जिला उपायुक्त आर लालरेमसंगा के मुताबिक खदान धंसने की घटना में 12 लोग लापता हो गए थे और मंगलवार सुबह सात बजे तक इनमें से 8 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम तलाशी अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: कॉपी-किताब न दिखाने पर गुरु जी ने क्लास में डांटा, छात्र ने कर दी पिटाई
जिला उपायुक्त लालरेमसंगा के मुताबिक, हादसे में लापता 12 लोगों में से चार एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे, जबकि आठ अन्य एक ठेकेदार के साथ काम करते थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि असम राइफल्स (Assam Rifles) और सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने बचाव अभियान में स्थानीय पुलिस और लोगों का साथ दिया. ये हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ.