महाराष्ट्र के पालघर (Palghar News) में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS Workers) के कार्यकर्ताओं ने एक डॉक्टर की हॉस्पिटल में घुसकर बेरहमी पिटाई कर दी, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मनसे नेता समीर मोरे (MNS Leader Sameer More) अपने समर्थकों के साथ शिंदे हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर के साथ मजकर मारपीट की.
मारपीट के बाद डॉक्टर स्वप्निल शिंदे (Doctor Swapnil Shinde) बेहोस हो गए. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक कोरोना काल में उन्होंने एक मरीज का इलाज किया था, जिसके बकाया रुपये मांगने पर MNS नेता समीर मोरे ने उनके साथ मारपीट की.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: बीच सड़क बुजुर्ग को महिला सिपाहियों ने पीटा, वह पूछता रहा गलती और चलती रही लाठियां