Mob lynching: राजस्थान के अलवार से मॉब लॉन्चिंग का एक नया मामला सामने आया है. यहां 3 मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी. इसने में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि ये तीनों युवक लकड़ी लेने के लिए फारेस्ट एरिया में आये हुए थे. जिसके बाद फॉरेस्टकर्मियों की गाड़ी बैठकर 8 से 10 लोग ने उनपर हमला कर दिया. भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में पीड़ितों ने FIR दर्ज करवाई है. FIR के मुताबिक पीड़ित ने बताया 17 अगस्त की शाम को पीड़ित ने ग्राम रामपुरा से लकड़ी खरीदी. उसे भरने के लिए वह शाम को फारेस्ट एरिया में गया हुआ था. रात करीब 10 बजे जब वो लकड़ी भर ही रहे थे तभी खबर लगी की वन विभाग के कर्मी इधर आ रहें हैं. इसके बाद हम अपनी गाड़ी में बैठ कर वापस आने लगे. कुछ दूरी तक वन विभाग की गाड़ी ने हमारा पीछा किया. इसके बाद आगे रास्ता बंद था जहां हमारी गाड़ी रुकी. तभी पीछे से 8 से 10 लोगों को झुंड हमारी ओर कूद पड़ा, इसमें से कइयों के पास धारदार हथियार भी थें.