Patiala में चालू हुईं मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

Updated : Apr 30, 2022 21:40
|
Editorji News Desk

पंजाब (Punjab) सरकार ने खालिस्तान (Khalistan) विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला (Patiala) जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बहाल कर दिया. इसके अलावा, सरकार ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक (IG) पटियाला रेंज, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया.

ये भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर, RBI का अनुमान- उबरने में लग सकते हैं 12 साल

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया महानिरीक्षक (IG-Patiyala Range) नियुक्त किया गया है जबकि दीपक पारीख पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) होंगे और वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. राकेश अग्रवाल की जगह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है जबकि पटियाला के एसएसपी के तौर पर पारीख, नानक सिंह का स्थान लेंगे.

पटियाला हिंसा में 3 आरोपी को गिरफ्तार
पटियाला की घटना पर एसएसपी पटियाला दीपक परीख ने जानकारी दी है कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही और वीडियो सबूत और बयान सामने आते हैं हम और आरोपियों को नामजद करेंगे. हमने शनिवार शाम तक लगभग 24 आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. हर आरोपित की गिरफ्तारी होगी.

विपक्षी दलों का आप सरकार पर हमला
गौरतलब है कि पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक-दूसरे पर पथराव किया गया और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में कानून-व्यवस्था से संबंधित यह पहली बड़ी घटना है. विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.

Mobileinternet servicesPunjabPatiala

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?