Mobile bus launched to educate street: गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और खानाबदोश बच्चों (street kids) को शिक्षा मुहैया कराने के लिए अनोखे मोबाइल स्कूल की शुरुआत की गई है. इस बस में स्कूल क्लासरूम जैसा ही माहौल बनाया गया है. बस के अंदर सीटों की जगह लगाई गई हैं. बोर्ड भी लगाया गया है. बच्चों के मनोरंजन और नॉलेज के लिए टीवी रखा जाता है. किताबें रखी गई हैं.
सूरत के अडाजन इलाके में विद्याकुंज-विद्यादीप समूह की तरफ से प्रमुख स्वामी स्मृति विद्यामंदिर मोबाइल स्कूल की शुरुआत की गई है. जिसका उदेश्य फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को शिक्षित करना है. स्कूल के ट्रस्टी महेशभाई पटेल है. उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस तरह के मोबाईल स्कूल के निर्माण के बारे में सोचा. मोबाइल बस का उद्घाटन शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया. इस बस को 8 लाख से ज्यादा की लागत से बनाया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Petrol-Diesel Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल, भारत में भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम