कोच्चि (Kochi) में चलती कार (moving car) में मॉडल (Model) से गैंगरेप (gang rape) के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया है जिसमें एक महिला (woman) भी शामिल है. ये मामला गुरुवार का है. पुलिस ने बताया कि 19 साल की मॉडल ने रात में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया.
Joshimath Accident: चमोली में टाटा सूमो खाई में गिरी, अब तक 12 लोगों की मौत, 3 घायल
बताया जा रहा है कि मॉडल कोचीन शिपयार्ड के पास एक बार में गई थी. यहां शराब पीने के बाद वह कथित तौर पर नशे की हालत में थी. ऐसे में आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और चारों आरोपियों ने उसे कार में उसके अपार्टमेंट तक छोड़ने की बात कही. इस पर मॉडल उनके साथ जाने के लिए राजी हो गई. घर जाने के रास्ते में मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मॉडल युवती को कक्कनाड में उसके अपार्टमेंट के पास छोड़ दिया और फरार हो गए.
मॉडल को फिलहाल कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है.