बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने दूसरी बार शपथ ली थी. मोदी सरकार 2.0 ने तीन साल पूरे कर लिए हैं. इन तीन सालों और पिछले कार्यकाल के 5 साल मिलाकर सरकार ने 8 साल पूरे कर लिए हैं. दूसरे कार्यकाल के 3 में से 2 साल महामारी की मुश्किल चुनौती मिली. महामारी का संकट कम होते ही, रूस-यूक्रेन जंग ( Russia Ukraine War ) ने दुनिया भर में महंगाई की मुसीबत खड़ी कर दी है. हालांकि, इन परिस्थितियों में भी लोग सरकार की कोशिश से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं.
Live: देश-दुनिया का पल-पल का अपडेट
लोकल सर्किल्स के एक सर्वेक्षण में हर तीन में से दो लोगों ने सरकार को उम्मीदों पर खरा बताया है.. लोकल सर्किल्स ने 6 मार्च, 2019 को ऐसे ही एक सर्वेक्षण में पाया था कि 75 फीसदी जनता मोदी सरकार 1.0 से संतुष्ट है और जनता की यह संतुष्टि चुनाव परिणामों में भी साफ तौर पर दिखाई दी.
एक तिहाई ने माना- उम्मीदों से बेहतर कर रही सरकार
सर्वे में 67 फीसदी लोगों ने सरकार के 3 साल के काम अच्छा बताया. 33 फीसदी लोगों ने माना कि सरकार ने उनकी उम्मीद से बेहतर काम किया है.