Jammu-Kashmir में केंद्र सरकार (modi govt)सेना (indian army) की तैनाती पूरी तरह से खत्म करने की योजना बना रही है. ऐसे में सिर्फ सेना की मौजूदगी लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LOC पर होगी. धारा 370 हटाए जाने के बाद यहां बड़ी संख्या में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गयी थी. लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो सेना को भीतरी इलाकों से हटा लिया जाएगा.
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव पर करीब दो साल से चर्चा चल रही है. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सशस्त्र बल एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इस चर्चा का हिस्सा रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह प्रस्ताव अब अपने आखिरी मोड़ पर है. सेना को घाटी से हटाए जाने के बाद सीआरपीएफ यहां कानून और व्यवस्था और आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करती रहेगी. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मामला मंत्रालय में है और इसे कभी भी अमली जामा पहनाया जा सकता है.