Punjab DGP on Mohali Rocket Attack: मोहाली में हुए रॉकेट अटैक पर पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब के DGP ने बताया कि मोहाली ब्लास्ट, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के सपोर्ट से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने किया था. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा (DGP VK Bhawra) ने बताया कि मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए RPG हमले का मुख्य आरोपी लखबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) है, जो पाकिस्तान में रह रहे हरिंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है. डीजीपी के मुताबिक लखबीर सिंह लांडा तरनतारन जिले का रहने वाला है जो 2017 में कनाडा चला गया था. उसके ISI से भी रिश्ते थे.
ये भी पढ़ें| Sharad Pawar On Pakistan: शरद पवार का 'पाकिस्तान प्रेम', बोले- वो हमारे विरोधी नहीं
मोहाली ब्लास्ट मामले में अब तक 6 गिरफ्तार
DGP वीके भवरा ने कहा कि इस हमले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 लोग अब भी फरार हैं.
ग्रेनेड से किया गया था हमला
बता दें कि 11 मई की रात मोहाली के सेक्टर 77 में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.