ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश हुई. जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद रहे. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टाल दी थी. दरअसल 24 नवंबर की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोप बिंदु पर बहस तैयार करने के लिए समय मांगा था.
बॉलीवुड अभिनेत्री को कथित तौर पर 15 नवंबर को इस आधार पर नियमित जमानत दी गई थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जो स्पष्ट रूप से इसे जमानत देने का मामला बनाता है.