Monkeypox in India: कोरोना (Corona) के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) की बढ़ती रफ्तार ने देशवासियों के लिए नई चिंता पैदा कर दी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का 5वां मामला सामने आया है. 22 साल की एक महिला शनिवार को दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई. इसके बाद महिला को इलाज के लिए राजधानी के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती करवाया गया है. यहां डॉक्टर्स की टीम संक्रमित मरीजों के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों का इलाज कर रही है. वर्तमान में 4 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और एक को छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दो महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में सोनिया गांधी, एक दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात
महिला की हाल में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
डॉ. ने बताया कि एक मरीज को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है और उसके नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई महिला की हाल में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. लेकिन एक महीने पहले उसने यात्रा की थी. गौरतलब है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली में इस साल 24 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Sameer Wankhede: आर्यन खान को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े को राहत, ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते