Monsoon Latest Update : पूर्वोत्तर में मॉनसून की जोरदार बारिश हो रही है. मेघालय के चेरापूंजी ( cherrapunji weather ) में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 811.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह 1995 के बाद से जून महीने में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हवाले से यह जानकारी मिली है.
ये भी देखें- Forest Fire in India: क्यों भयानक होती जा रही हैं जंगलों की आग? जानें 'रक्तफूल' का सच्चा किस्सा!
चेरापूंजी से कुछ दूर मौसिनराम ( Mawsynram Weather ) में इसी दौरान 710.6 मिमी बारिश हुई, जो जून 1966 के बाद सबसे ज्यादा है. मौसिनराम, भारत की सबसे नम जगह है.
आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि जब से आईएमडी ने रिकॉर्ड रखना शुरू किया है, तब से दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक, चेरापूंजी में केवल 10 मौकों पर ही जून के दिन 750 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
ये भी देखें- इंद्रधनुष, बस नजर का धोखा है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( Delhi NCR Weather ) में मंगलवार से ही मौसम का रुख बदला दिखाई दे रहा है. गर्मी से राहत मिली है. बुधवार-गुरुवार की रात कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई. IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के मैदानी इलाकों में बरसात हो सकती है.
ये भी देखें- Summers in India: कितना टेंपरेचर सह सकता है मानव शरीर ? इंसान ने कब कब झेला हाई टेंपरेचर?
दिल्ली में 15 से 18 जून तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड में कुछ दिन और लू चल सकती है.
IMD ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के इलाकों में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश बढ़ने की संभावना जताई है. 16 से 18 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी तेज बारिश का अनुमान जताया गया है.