एक तरफ जहां लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा में राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने वॉकऑउट किया है.
विपक्षी सांसद पीयूष गोयल के उस बयान से नाराज थे जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर एक टिप्पणी की थी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाना बनाते हुए गद्दार कहा था.
बता दें कि विपक्षी दलों ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है.