Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लगातार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार हैं. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार को को मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी के मुताबिक मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मानसून 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था. अब मानसून पूरे पूर्वोत्तर भारत में पहुंच चुका है और इस दौरान अच्छी बारिश हुई है. जेनामणि ने बताया कि अगले दो दिनों में गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
ये भी पढ़ें; Unnao News: भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, मुनादी करके 78 लाख की संपत्ति की कुर्क