पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने कथित तौर पर एक वीडियो जारी किया है. कनाडा (Canada) में बैठे गैंगस्टर ने इस वीडियो में सिद्धू की हत्या से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं. वीडियो में एक शख्स नकाब पहने बैठा है, उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) ने जारी किया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विक्की मिड्दुखेड़ा (Vicky Middukhera) मामले के बाद सिद्धू ने 2 करोड़ रुपये में समझौते की पेशकश की थी, जिसे उसने ठुकरा दिया.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
'शहीद नहीं है मूसेवाला'
वायरल हो रहे वीडियो को कम रोशनी में शूट किया गया है. जिसमें गोल्डी अपना चेहरा ढककर बोल रहा है. उसने कहा कि मूसेवाला को एक सिख 'शहीद' के तौर पर पेश करने की कोशिश हो रही है, इसीलिए वह वीडियो शूट करने पर मजबूर हुआ. बरार ने कहा कहा कि सिद्धू मूसेवाला शहीद नहीं है. गोल्डी ने सिद्ध मूसेवाला पर कई लोगों के घरों का बुरा हाल करने का भी आरोप लगाया.
Teesta Setalvad: 'तीस्ता सीतलवाड़ ने अहमद पटेल से लिए 30 लाख रुपये' कांग्रेस पर बीजेपी के गंभीर आरोप