Moradabad Fire: मुरादाबाद में तीन मंजिला स्क्रैप गोदाम आग (Fire in Scrap warehouse) लगने से रख हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग में घिरे 7 लोगों को बमुश्किल बचाया. 3 मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
Madhya Pradesh News: मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत को दी मात-VIDEO
शादी में शामिल होने आया था परिवार
पूरा मामला गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा का है. जहां अचानक एक तीन मंजिला मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और आग घर की दूसरी मंजिल तक जा पहुंची. दूसरी मंजिल पर परिवार रह रहा था जिसके 12 सदस्य आग में फंस गए. भयंकर आग के बीच में से फायर बिग्रेड की टीम ने 7 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जबकि 5 लोगों की हादसे में मौत हो गई है. जिला अधिकारी के अनुसार इस परिवार में शादी समारोह था. इसी शादी में शामिल होने के लिए शमा परवीन और उनके तीन बच्चे उत्तराखंड से आए थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई.
KCR ने दिया विवादित बयान, बोले-केंद्र में बैठे 'दुष्ट' लोगों की विदाई के बाद देश का भला