Moradabad News: शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में VHP नेता संतोष पंडित (Santosh Pandit) को गोली मार दी गई. नाजुक हालत में संतोष पंडित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल RSS चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान को लेकर VHP नेता की ब्राह्मण महासभा के एक युवक रजत शर्मा (Rajat Sharma) के साथ बहस हो गई थी. आरोपी रजत बीजेपी नेता भी है. हमले के बाद आरोपी ने कहा कि जो परशुराम का नहीं, वो मेरे काम का नहीं.
यह भी पढ़ें: अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को NIA ने किया गिरफ्तार , बेंगलुरु और ठाणे में छापेमारी
आरोपी भाजपा नेता ने तीन दिन पहले मोहन भागवत के बयान के खिलाफ सीओ को ज्ञापन दिया था. इसके बाद VHP नेता ने रजत शर्मा को भाजपा से बाहर कराने के लिए सोशल मीडिया (social media) पर कैंपेन चला दी थी.