मुरादाबाद (Moradabad) में हाईस्कूल के इंग्लिश एग्जाम में सामूहिक नकल (Cheating) का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. District inspector of schools ने जिले के बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र (exam center ) पर छापेमारी कर दो टीचर समेत 26 सॉल्वर को हिरासत में लिया है.
ये भी देखें । NEET-UG 2022 : नीट यूजी 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 जुलाई को होगा एग्जाम
DIOS अरुण कुमार दुबे को इस सेंटर पर परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिली जिसके बाद DIOS ने पुलिस के साथ छापा मारा. DM शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि एक कमरे में 15 बच्चों की कॉपियां लिखी जा रही थीं और कॉपियां लिखने वाले स्टूडेंट्स नहीं थे. पकड़े गए सॉल्वर से पुलिस उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएस इंटर कॉलेज पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलराम सिंह का है और सियासी रसूख की वजह से इस कॉलेज को एग्जाम सेंटर बनाया जाता रहा है. इस सेंटर से लगातार परीक्षा में गड़बड़ी की ख़बरें सामने आती रहती हैं.