Gujarat News: गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Collapse) में रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है, मौत के आंकड़े भी बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे, लोग हंस खेल रहे थे, तभी अचानक पुल गिर गया और चीख पुकार मच गई. मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में एक 4 साल का बच्चा जिंदा बच गया, लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Morbi: 17 रु में मौत का टिकट! ठेकेदारों को यह हिम्मत कहां से मिली, कैसे खुल गया पुल?
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक हार्दिक फल्दू, उनकी पत्नी मीरालबेन, 4 साल का बेटा जियांश, हार्दिक का चचेरा भाई हर्ष जलावडिया और उनकी पत्नी केबल ब्रिज देखने गए थे. हादसे में हार्दिक और उनकी पत्नी मिरल की मौत हो गई है, जबकि जियांश की जान बच गई. जियांश के चाचा हर्ष भी बच गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे में हर्ष की पत्नी की भी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर राहुल गांधी ने कहा, इस घटना का राजनीतिकरण करना सही नहीं है
बता दें इस पुल पर जाने के लिए करीब 600 लोगों ने टिकट खरीदा था. खबर है कि इनमें से करीब 500 लोग हादसे के वक्त पुल पर ही मौजूद थे. हादसे के बाद से ही NDRF, SDRF, वायुसेना और नौसेना की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं.